हर शनिवार को लगाएं सरसों के तेल का दीपक,  शरीर के सभी कष्ट होंगे दूर

हर शनिवार को लगाएं सरसों के तेल का दीपक, शरीर के सभी कष्ट होंगे दूर

भारतीय रसोई तेल के बिना अधुरी समझी जाती है.तेल खाने के अलावा पूजा में भी उपयोग किया जाता है.सबसे ज्यादा लोग सरसों ,नारियल,तिल,जैतून,मूंगफली के तेल का इस्तेमाल करते हैं.ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार तेल से जुड़े कुछ टोटके भी होते हैंं जिन्हे करने से हमारे घर में शांति बनी रहती है.

चमेली का तेल

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करे, और धूप दीप लगाकर फूल माला चढाए,हनुमान जी को चमेली का तेल उनके शरीर पर लगाया जाता है .इसीलिए इस तेल को बजरंगबली को अर्पित करने से सभी मनोकामनांए पूरी होती हैं.

सरसों का तेलः

शनिवार के दिन कटोरी सरसों का तेल लेकर शनिदेव के मंदिर में जाकर उन्हें चढाए, इस उपाय को करने से शनिदेव आपकी सभी इच्छाओं को पूरी करते हैं.41 दिन लगातार पीपल के नीचे सरसों तेल का दीपक लगाएं इससे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है.

शारीरिक कष्ट दूर करने के लिएः 

शनिवार के दिन सवा किलो आलू बैंगन की सब्दी सरसों के तेल में बनाएं और फिर सरसों के तेल में पूरियां बनाकर गरीब लोगों को भोजन खिलाए.ऐसा लगातार 3 शनिवार करने से शरीर के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं.

Share