कुंडली में सूर्य दोष हो तो बहते हुए पानी में गुड़ बहाएं,फायदा मिलेगा

कुंडली में सूर्य दोष हो तो बहते हुए पानी में गुड़ बहाएं,फायदा मिलेगा

गुड़ का उपयोग जितना ही खाने के लिए किया जाता है उतना ही ज्योतिष उपायों के लिए भी किया जाता है.कहा जाता है कि गुड़ और गेंहू सूर्य ग्रह की कारक चीज होती है यदि सूर्य कमजोर ह तो खाकर ही हर कार्य की शुरूआत करती चाहिए. आइये जानते हैैं ज्योतिष अनुसार गुड़ के क्या-क्या उपाय बताए गए हैं.

कुंडली में सूर्य दोष होने पर बहते पानी में गुड़ बहाना चाहिए,साथ ही कुंडली में 12  वे भाव में सूर्य हो तो बंदरो को गुड़ खिलाए.

सूर्य देवता का आशीर्वाद पाने के लिए देसी गुड़ घर में रखे और थोड़ा थोडा रोजाना उसे खाते रहे .

 ताम्बे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान करें औऱ साथ ही धुप दिप लगाकर हनुमान चालिसा का पाठ करे, इससे बजरंबली प्रसन्न होंगे.

ज्योतिष के अनुसार रविवार से 8 दिन तक  800 ग्राम गेहू और 800 ग्राम गुड़ मंदिर में भेट करे,इससे कुडंली में सूर्य दोष खत्म होगा.

Share