बेडरूम में कभी गलती से ना रखें जूते चप्पल,जीवन में आती है परेशानियां

बेडरूम में कभी गलती से ना रखें जूते चप्पल,जीवन में आती है परेशानियां

बेडरूम में यानी की सोने वाले कमरे में बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो कि हमें नहीं रखनी चाहिए.दरअसल बेडरूम एक ऐसी जगह होती है जहां पर सारी चिताएं छोड़कर आराम के लिए जाते है, हमें बेडरूम में जाने से शांति व हमारे शरीर को आराम मिलता है. आपको बता दें कि हमारे बेडरूम में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो कि हमारी शांति में बाधा बनती हैं आइये जानते हैं कौन-कौन सी चीजें हैं वो..

जूते

बेडरूम में जूते -चप्पल रखने घर में कलह क्लेश हो सकता है साथ ही जूतों से निकलने वाली दूषित तरंगे हमारे जीवन में परेशानियां ला सकती हैं.

झाड़ू

कहा जाता है कि सोने वाले कमरे में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए इससे घर में कलह होता है . घर में झाड़ू को हमेशा स्टोर रूम में ही रखना चाहिए

टीवी

आजकल लोगों को टीवी देखने का काफी शौक होता है जिसकी वजह से लोग टीवी भी बेडरूम में लगाना पसंद करते हैं जानकारी के लिए बता दें कि घर में टीवी रखने से नेगेटिव वाइब्स आती हैं जो कि हमारे शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है.इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बेडरूम में रखना वास्तु के अनुसार भी ठीक नहीं माना गया है इसलिए सोने से पहले उसको ढक कर रखें.

Share