शनिवार के दिन इन चीजों को देखना माना जाता है शुभ,शनिदेव करते हैं सभी मनोकामना पूर्ण

शनिवार के दिन इन चीजों को देखना माना जाता है शुभ,शनिदेव करते हैं सभी मनोकामना पूर्ण

हिन्दू धर्म के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है .शनिवार के दिन इनकी आराधना की जाती है.शनिदेव कर्मो के अनुसार लोगों को फल देते हैं जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन्हे अच्छा फल मिलता है वहीं जो लोग बुरे कर्म करते हैं उन्हें बुरा फल मिलता है. कुछ लोग जीवन में होने वाली परेशानियों का कारण शनिदेव को मानते हैं.वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि शनिदेव को अपना आराध्य मानते हैं.मान्यता है कि शनिवार के दिन यदि आपको गरीब व्यक्ति ,सफाई कर्मचारी, लगड़ा व्यक्ति,काला कुत्ता, या काली गाय दिखाई दे तो बेहद ही शुभ माना जाता है.

गरीब व्यक्ति

ज्योतिष विद्या के अनुसार यदि आपके दरवाजे पर गरीब भिखारी आ जाए तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों अनुसार गरीब लोगों की मदद करने से शनिदेव खुश रहते हैं साथ ही हर काम में सफलता मिलती है.

सफाई कर्मचारी

शनिवार की सुबह यदि आपको कोई झाड़ू लगाता हुआ सफाई कर्मचारी दिखे तो उसे पैैसे व काले कपड़े का दान करना चाहिए. इस उपाय को करने से सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

काला कुत्ता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सुबह के वक्त आपको काला कुत्ता दिखाई दें तो उसे रोटी या बिस्कुट खिलाए. इस उपाय को करने से शनि दोष से मुक्त हो जाते हैं.

लंगड़ा व्यक्ति

कथाओं अनुसार शनिदेव के पैर कमजोर होते हैं, यदि आपको सुबह कोई लंगड़ा व्यक्ति दिखाई दे तो उसे दान करें.ऐसा करने से शनिदेव आप मेहरबान हो जाएंगे.

काली गाय

शास्त्रों अनुसार गाय को खाना खिलना बेहद ही शुभ माना गया है,शनिवार के दिन घी से चुपड़ी रोटी खिलाना चाहिए इससे शनिदेव खुश होंगे.

Share