Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को दी सीधी बहस की चुनौती, बोले- मैं तैयार लेकिन वो नहीं…

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को दी सीधी बहस की चुनौती, बोले- मैं तैयार लेकिन वो नहीं…

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि पीएम मोदी को ये पता चल गया है कि लोकसभा चुनाव में उनका ‘बाय-बाय’ होने जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी ने इस दौरान एक बार फिर से पीएम मोदी को सीधी बहस की चुनौती दे डाली.

संविधान बचाना हमारा लक्ष्य- राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में एक साथ है क्योंकि हमारा लक्ष्य संविधान बचाने का है. इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी के कई नेताओं ने कहा है कि उन्हें मौका मिला तो वो संविधान को बदल देंगे. राहुल गांधी का कहना है कि संविधान की रक्षा करना पहले काम है क्योंकि यही आपका भविष्य और यही आपका सपना है, आपके दिल की आवाज है…’

पीएम मेरे साथ बहस नहीं करेंगे- राहुल गांधी
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, ‘दो-तीन बुद्धिजीवी और पत्रकारों ने मुझे चिट्ठी लिखी और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि, मोदी जी लोकतंत्र में बहस होनी चाहिए आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए. राहुल गांधी का कहना है कि, मैं बहस के लिए तैयार हूं नरेंद्र मोदी जी कहीं पर भी किसी भी समय मेरे से बहस कर सकते हैं लेकिन वो मेरे साथ बहस नहीं करेंगे…’ बताते चलें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अन्य भी कई मुद्दों को लेकर घेरा, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.

Share