Result Explain: क्या 400 सीटें नहीं जीतने वाली BJP? प्रशांत किशोर से समझिए बीजेपी की झोली में कितनी आएंगी?

Result Explain: क्या 400 सीटें नहीं जीतने वाली BJP? प्रशांत किशोर से समझिए बीजेपी की झोली में कितनी आएंगी?

लोकसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ दो चरणों का मतदान रह गया है, इसके बाद 4 जून को परिणाम आएगा और पता चलेगा कि सत्ता पर कौन सा दल काबिज होगा, चुनाव से पहले लगातार बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं, राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रख रहे हैं तो वहीं प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी को लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है. बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर ने बीजेपी को मिलने वाली सीटों के बारे में बताया है.

बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने बताया कि, ‘भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना मुश्किल है, उन्होंने अनुमान जताया कि पार्टी को 300 सीटें मिल सकती हैं. प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि, जिस दिन से पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को 370 सीटें मिलेगी और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगा तो मैंने कहा ये संभव नहीं है. ये सब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाजी है. बीजेपी के लिए अकेले 370 सीटें हासिल करना असंभव है. उन्होंने कहा कि एक बात तो निश्चित है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जा रही है…’

सरकारों के हारने के पीछे का कारण…
आपको बता दें कि सरकारों के हारने के पीछे के कारण पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘ऐसा तब होता है जब देश के नेता के खिलाफ लोगों में गुस्सा हो, विरोध हो लेकिन मोदी और बीजेपी की 10 साल की सरकार को लेकर आम जनता के अंदर हल्की-फुल्की नाराजगी है लेकिन ऐसा खुले तौर पर देखा नहीं गया है कि इसे सरकार के खिलाफ गुस्सा कहा जाए…’ बताते चलें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे, देखना होगा कि आखिर केंद्र में किसकी सरकार बनती है

Share