ज्योतिष अनुसार पन्ना रत्न धारण बेहद ही शुभ बताया गया है. बुध ग्रह को मजबुत करने के लिए पन्ना धारण किया जाता है.पन्ना हरे रंग का रत्न होता है इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि पन्न रत्न किन-किन व्यक्तियों को धारण करना चाहिए. आइये जानते हैं इसके बारे में..

यदि किसी की कुंडली बुध कमजोर है तो उन लोगों को इस रत्न को धारण करना चाहिए.
कहा जाता है कि वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न वाले जातकों को पन्ना धारण करना शुभ होता है.
जिन लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्या रहती है या फिर मस्तिष्क से जुड़ी समस्या होता है उन लोगों को भी ये रत्न धारण करना चाहिए.

ज्योतिष अनुसार पन्ने को चांदी की अंगूठी में लगवाकर सीधे हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण करे.
ध्यान रखे कि पन्ना धारण करने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह जरूर ले लें.इसके बाद ही इसे पहने.