छत पर गलती से ना रखें तुलसी का पौधा,भुगतनी पड़ सकती है ये परेशानी

छत पर गलती से ना रखें तुलसी का पौधा,भुगतनी पड़ सकती है ये परेशानी

हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता अनुसार तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख शांति बनी रहती है. तुलसी का पौधा आपको सभी घरों में मिल जाएगा.यह पूजनीय होने के साथ-साथ काफी औषधीय भी होता है.इसमें ऐसे गुण होते हैं जो कि बहुत सी बीमारियों को ठीक कर सकता हैं.

मान्यता अनुसार तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का अवतार माना गया है इसलिए इस पौधे को साफ-सुथरी जगह पर ही लगाना चाहिए, लेकिन वास्तु के अनुसार तुलसी से जुड़े कुछ नियम व उपाय बताए गए हैं जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए.आइये जानते हैं उनके बारे में…

बहुत से लोग होते हैं तुलसी को घर की छत या बालकनी में लगाते है.वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को छत पर नहीं रखना चाहिए.कहा जाता है कि छत पर तुलसी का पौधा रखने से बुध की स्थिति कमजोर होती है. जो लोग तुलसी के पौधे को छत पर रखते हैं उनकी कुंडली में प्राकृति दोष हो जाता है जिसका संबंध सीधे बुध से होता है. इस दोष के होने के कारण घर में पैसों की कमी हो जाती है.

शास्त्रों अनुसार बुध को धन का ग्रह माना गया है इसलिए इस पौधे को गलती से भी पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए .इसके अलावा श्यामा तुलसी को आप  दक्षिण- पश्चिम दिशा में रख सकते हैं.

यदि आपकी छत पर तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो इसके साथ आप केले का पेड़ और इन दोनों पौधों को आप रोली से जोड़कर रखें, इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिलेगी.ज्योतिष के मुताबिक इस पौधे को सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, द्वादशी,रविवार और मंगलवार को कभी गलती से भी हाथ नहीं लगाना चाहिए और हमेशा इसे स्नान करने के बाद ही छूना चाहिए.

Share