2021 में कब से लग रहे हैं होलाष्टक, इन दिनों गलती से ना करें ये काम

2021 में कब से लग रहे हैं होलाष्टक, इन दिनों गलती से ना करें ये काम

21 मार्च रविवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर होलाष्टक शुरू हो रहे हैं जो कि होलिका दहन पूर्णिमा तिथि तक रहेंगे.ज्योतिष अनुसार इन दिनों में कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं, होलाष्टक का मतलब होता है होली से पहले के आठ दिन.कहा जाता है कि होली दहन के बाद ही शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

पुराणों के अनुसार होली  से पहले आठ दिन तक भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्चप ने कई तरह की यातनाएं दी थी इसलिए इन दिनों को अच्छा नहीं माना जाता है और इसी वजह से इन दिनों में किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है.ज्योतिष के मुताबिक होलाष्टक के दिनों विवाह, ग्रह प्रवेश,मुंडन व नए बिजनेस की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

कहा जाता है कि इन दिनों में भगवान विष्णु की पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है, साथ ही  होलाष्टक के दिनों के दिनों में ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए . मंदिर में जाकर भगवान शिव को जल व दूध अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा आप हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालिसा का पाठ भी कर सकते हैं.

मान्यता अनुसार होलाष्टक में ऊर्जा सक्रिय रहती है, इन दिनों क्लेश और वाद-विवाद से बचकर रहना चाहिए.फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा तक मन को शांत रखें और भगवान का ध्यान करें, इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी.

Share