Rahul Gandhi: पीएम पर राहुल गांधी का तंज, बोले- ‘भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे पीएम मोदी, कीमत देश चुका रहा…’

Rahul Gandhi: पीएम पर राहुल गांधी का तंज, बोले- ‘भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे पीएम मोदी, कीमत देश चुका रहा…’

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है. सत्ताधारी बीजेपी विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधती है तो वहीं विपक्षी दल बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हैं. बता दें कि इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला, उनका क्या कुछ कहना है बताते हैं आपको…

फाइल फोटो

राहुल का पीएम पर तंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘पीएम मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं…’ राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ‘छापेमारी कराकर दान कैसे लिया जाए? दान लेकर ठेके कैसे बांटे जाए? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है ? भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी बीजेपी ने अपने नेताओं को इस ‘क्रैश कोर्स’ को जरूरी कर दिया है जिसकी कीमत देश चुका रहा है. I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगाकर हमेशा के लिए इस कोर्स को बंद कर देगी…’

फाइल फोटो

चुनाव में जीत का दावा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां दावा कर रही हैं. बीजेपी का कहना है कि इस बार एनडीए 400 पार होगा तो वहीं कांग्रेस बीजेपी के इस नारे पर हमला बोलते हुए कहती है कि 180 के ऊपर सीटें नहीं मिलेंगी, सभी दलों में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है…बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सब टीका-टिप्पणियों का चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है और देश में किसकी सरकार बनती है.

Share