Amit Shah: कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, बोले- ‘हमने बहुमत का उपयोग गरीबी हटाने में किया लेकिन कांग्रेस झूठ फैला रही…’

Amit Shah: कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, बोले- ‘हमने बहुमत का उपयोग गरीबी हटाने में किया लेकिन कांग्रेस झूठ फैला रही…’

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों में लगातार सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहे और इस दौरान ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने जनता से कहा कि, ‘अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिया होता तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता…’

फाइल फोटो

कांग्रेस पर शाह का निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिए होते तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता, मोदी जी को वोट दिया तो PFI का सफाया कर दिया. अमित शाह ने कहा, कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है. गहलोत सरकार ने 5 साल तक ERCP को आगे नहीं बढ़ने दिया और भजनलाल सरकार ने 3 महीने में ही ERCP का काम आगे बढ़ा दिया. हर गांव-ढाणी में ERCP का पानी पहुंचाने की मोदी की गारंटी है… अमित शाह ने आगे कहा कि, हमने बहुमत का उपयोग गरीबी को हटाने में किया, देश को सुरक्षित बनाने में किया लेकिन ये कांग्रेस पार्टी वाले झूठ फैला रहे हैं…’

फाइल फोटो

“अबकी बार NDA 400 पार”
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी पार्टी अबकी बार एनडीए 400 पार का दम भर रही है तो वहीं कांग्रेस भी तरह-तरह के नारे देकर सत्ता पर काबिज होने की बात कह रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आने हैं, ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर देश में किसकी सरकार बनती है.

Share