Congress: ‘पीएम के बयान पर हो एक्शन,’ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मांग, जानिए क्या है मामला?

Congress: ‘पीएम के बयान पर हो एक्शन,’ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मांग, जानिए क्या है मामला?

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर सियासी घमासान मच गया है. विपक्षी पार्टियां लगातार पीएम मोदी के इस बयान को लेकर उन पर निशाना साध रही हैं. बता दें कि इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से इस विषय को मुद्दा बनाते हुए पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. वकील और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि, उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

फाइल फोटो

“पीएम ने ऐसा बयान कैसे दिया”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने इस प्रकार का बयान कैसे दिया, चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए मैं इस बात भद्दा मानता हूं. यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह समुदाय और संसाधन को हड़प लेगा, अब देश की संवैधानिक स्मिता का प्रश्न चिन्ह है…’

“चुनाव आयोग कार्रवाई करे”
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि सत्ताधारी दल की जो आपने तस्वीर लगाई है, वह सिर्फ धर्म की बात करता है. हम धर्म की बात सिर्फ घर में करते हैं और उसे लेकर वोट नहीं मांगने जाते हैं. आपने चुनावी मैदान में समतल जमीन नहीं छोड़ी है. आप चुनाव की नई तारीख निकालें, इस चुनाव को सख्त करने की मांग की है. हमारी तरफ से 17 शिकायतें दी गई हैं और सभी बहुत गंभीर हैं. चुनाव आयोग को पीएम के बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ेगा.

Share