यदि आपकी छोटी उंगली में है तिल, तो माना जाता है बहुत शुभ, जीवन में पैसों की कमी नहीं होती है

यदि आपकी छोटी उंगली में है तिल, तो माना जाता है बहुत शुभ, जीवन में पैसों की कमी नहीं होती है

ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि हमारे शरीर मौजूद तिलों का बहुत ही महत्व होता है हमारे शरीर पर जितने भी तिल होते हैं उनमें से कुछ शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ होते है. कहा जाता है कि इनका सीधा संबंध आपके भाग्य से जुड़ा होता है. कुछ तिल हमारे शरीर पर ऐसे होते हैं जो कि हमारा भाग्य बदल देते हैं वहीं कुछ ऐसे भी तिल होते हैं जो की हमें बर्बाद करके रख देते हैं आइये बताते हैं शरीर पर कौन-से तिल का क्या महत्व होता है.

ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि यदि आपकी छोटी उंगली पर तिल है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है.  ऐसे लोग पैसों के मामलों में काफी धनी होती है और इनके घर में कभी कोई पैसों की कमी नहीं होती है.

इसके साथ ही यदि किसी की मध्यम उंगली पर तिल होता है तो ये ऐसे व्यक्ति बहुत ही किस्मत वाले होते है, ऐसे लोगों के जीवन सभी तरह का सुख वैभव होता. अगर मध्यम उंगली के नीचे तिल होता है और इससे सुखं संपत्ति मिलने के संकेत होते हैं.

इसी के साथ ही यदि किसी की अनामिका उंगली के नीचे तिल होते हैं वे सामाजिक कार्य से जुड़े होते है, ऐसे लोगों के जीवन में नौकरी संबंधित परेशानी आती है. माना जाता है कि ऐसे लोगों को किसी चोट या परेशानी से नौकरी से निकाला  भी जा सकता है. इस तरह के योग इस तिल के होने से बनते हैं.

Share