यदि दूध उबलकर बर्तन से बाहर गिर जाए तो माना जाता है अपशकुन, घर में आती हैं परेशानियां

यदि दूध उबलकर बर्तन से बाहर गिर जाए तो माना जाता है अपशकुन, घर में आती हैं परेशानियां

हिंदू धर्म में कहा गया है कि शगुन देखे बिना ही हम यदि कोई भी कार्य करते हैं तो किसी बड़ी हानि की संभावना बढ़ जाती है. बिन शगुन देखे कोई भी काम करना अच्छा नहीं माना जाता है इससे सिर्फ असफलता ही हासिल होती है. वास्तु के अनुसार कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो कि हमारे घर में शकुन व अशकुन का संकेत देती है.

कच्चे दूध का बर्तन से बाहर आना माना जाता है अशुभ

ज्योतिष अनुसार दूध गिरना बेहद ही अपशकुन माना जाता है लेकिन इसके पीछे भी एक बड़ा राज छुपा होता है.दरअसल कच्चे दूध का बर्तन से बाहर आना अपशकुन बताया गया है. कहा जाता है कि कच्चा दूध यदि बर्तन से बाहर आता है तो भविष्य में होने वाली घटना के बारे में पता चलता है. इसीलिए दूध को गर्म करते वक्त ध्यान रखना चाहिए.

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि दूध का गिरना अपशकुन होता है। ऐसा होना हमें भविष्य के किसी संभावित नुकसान को बता रहा होता है। लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। ज्योतिष की मानें तो कच्चा दूध के बर्तन से बाहर गिरने को अपशकुन माना गया है। इसके मुताबिक कच्चे दूध का बर्तन से गिरना भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना को दर्शाता है। इसलिए इसके प्रति बेहद सावधान रहना चाहिए।

ज्योतिष अनुसार यदि उबला हुआ दूध बर्तन से बाहर गिरता है तो ये शुभ बताया जाता है. ऐसा होने से धन लाभ होता है .गिरता हुआ दूध इंसान की आर्थिक परेशानी को दूर करता है.लेकिन ध्यान रखे की ऐसा आप खुद से जानबूझकर  ना करें. इससे धन की हानि भी हो सकती है.

Share