भारत आस्था व धर्म का देश यहां पर लोग हर कार्य ज्योतिष व पंडित से पूछकर ही करते हैं, हर काम श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाता है. इस तरह से आज हम आपको चावल का एक उपाय बताएंगे जिसे करने से आपके जीवन में आने वाली धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

दरअसल यदि आपके घर में धन नहीं टिक रहा है तो उसके लिए आप चावल के 21 दाने लेकर एक उपाय करें इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएंगे. इस उपाय को करने के लिए आप पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें. फिर एक लाल रंग का कपड़ा ले और इसमें 21 चावल के दाने रख लें, गिनकर चावल 21 ही रखने हैं ,ध्यान रहे कि कोई भी चावल टूटा हुआ ना हो.

इसके बाद उन चावलों को गाँठ लगाकर लक्ष्मी जी की मूर्ति के सामने रख दें, और फिर माता लक्ष्मी की पूजा करें. जब पूजा समाप्त हो जाए तो लाल कपड़े को खोले और चावल के दानों को अपने पर्स में रख लें. बता दें कि इस उपाय से कभी भी धन की कमी नहीं आएगी.