यदि आपके भी नाक पर तिल है तो माना जाता है खुशहाली का प्रतीक

यदि आपके भी नाक पर तिल है तो माना जाता है खुशहाली का प्रतीक

समुद्र शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर पर मौजूद तिल भी हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है. शरीर पर जहां भी तिला होते हैं सभी का अपना-अपना महत्व होता है. ज्योतिष अनुसार आज हम आपको बताएंगे  हमारे शरीर पर कौन सा तिल कितना भाग्यशाली होता है और कौन सा तिल परेशानी ला सकता है. आइये जानते हैं इसके बारे में…

-यदि किसी के ललाट के मध्य भाग पर तिल मौजूद है वे प्रेम की निशानी मानी जाती है, वहीं ललाट पर बांयी तरफ तिल होने पर व्यक्ति खर्चीले स्वभाव का होता है.

-दाहिने भौंहे पर तिल होने से सुखी जीवन का प्रतीक होता है. वहीं अगर बाईं तरफ तिल होता है ये दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है.

नाक पर  तिल होना भाग्यशाली होता है. जीवन में खुशहाली आती है.

यदि तिल होंठ के नीचे होता है तो ये आर्थिक स्थिति को  प्रतीक माना जाता है.

यदि किसी के गाल पर लाल रंग का तिल होता है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं बाएं गाल पर तिल होना व्यक्ति को निर्धन माना जाता है, वही अगर दायी गाल पर तो धनी बनता है.

हथेली पर तिल होने से व्यक्ति भाग्यवान होता है.

गले के सामने तिल होने व्यक्ति बहुत ही मिलनसार माना जाता है.

कमर पर तिल होने से जिंदगी में दुखों का सामना करना पड़ता है और यदि पीठ पर तिल हो तो व्यक्ति बेहद ही रोमांटिक किस्म का होता है.

पैर पर तिल होने जीवन में भटकाव होने का संकेत माना जाता है और साथ ही ऐसे व्यक्ति यात्रा करना भी बेहद पसंद करते हैं.

Share