शुक्रवार के दिन गलती से भी ना फेंके झाड़ू, घर में आती है दरिद्रता

शुक्रवार के दिन गलती से भी ना फेंके झाड़ू, घर में आती है दरिद्रता

घर में जब झाड़ू पुरानी हो जाती है तो महिलाएं उसे कचरा मानकर बाहर फेंक देती हैं क्योंकि टूटी फूटी झाड़ू रखने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.कहा जाता है कि अमावस्या के दिन घर में मौजूद सभी तरह का कूड़ा-कचरा घर से बाहर निकाल देना चाहिए

ज्योतिष अनुसार गुरुवार और शुक्रवार के दिन गलती से भी झाड़ू बाहर नहीं फेंकना चाहिए, कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू घर से बाहर फेंकने पर घर की लक्ष्मी भी बाहर चली जाती है.

कहा जाता है कि घर में कभी भी टूटी हुई झाड़ू इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए,  टूटी हुई झाड़ू का उपयोग करने से घर में दरिद्रता आती हैं,आप शनिवार के दिन झाड़ू को घर से बाहर कर सकते हैं.


यदि आपके घर में झाड़ू बेकार हो चुकी है और आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो इसके शनिवार,मंगलवार, अमावस्या के दिन ही झाड़ू खरीदनी चाहिए.ज्योतिष अनुसार शनिवार व अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदने से घर दोषों से मुक्त हो जाता है और घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.

Share