शाम के वक्त दरवाजे के पास बिल्कुल ना रखें झाड़ू, घर में प्रवेश करती है नकारात्मक शक्ति

शाम के वक्त दरवाजे के पास बिल्कुल ना रखें झाड़ू, घर में प्रवेश करती है नकारात्मक शक्ति

घर में साफ-सफाई हर किसी को पसंद होती है,लोग सुबह उठकर घर में सबसे पहले साप-सफाई करते हैं.शास्त्रों के अनुसार झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है.घर में झाड़ू लगाने से सुख शांति बनी रहती है साथ ही माता लक्ष्मी का निवास घर में रहता है.आज हम झाड़ू से जुड़ी कुछ सावधानियां के बारे में बताएगे जिन्हें करने से कभी भी घर में परेशानी नहीं आएगी.

घर में सूरज ढलने के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए,इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं.

घर में शाम के दरवाजे के सामने झाड़ू बिल्कुल ना रखें इससे घर में नकारत्मकता शक्ति प्रवेश करती है.

नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो नई झाड़ू घर में लाना बेहद ही शुभ माना जाता है.वहीं पुरानी झाड़ू लाना अशुभ समझा जाता है.

घर में उल्टी झाड़ू कभी नहीं रखनी चाहिए,इससे घर में क्लेश बना रहा है हमेशा झाड़ू को लेटाकर ही रखे.

झाड़ू पर पांव रखना भी अशुभ माना जाता है इससे माता लक्ष्मी का निरादर होता है.

Share