इन 4 बॉलीवुड कलाकारों के गॉडफादर हैं सलमान खान,कई सितारों का बना चुकें हैं करियर

इन 4 बॉलीवुड कलाकारों के गॉडफादर हैं सलमान खान,कई सितारों का बना चुकें हैं करियर

बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बालीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है. सलमान ने बॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्मों में काम किया है वो सभी फ़िल्में सुपरहिट रही हैं. सलमान ने बॉलीवुड की लगभग हर दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम किया है. सलमान ज्यादातर उन्हीं फ़िल्मों में काम करते है जो फ़िल्में समाज को कोई ना कोई संदेश देती हैं. सलमान आम लोगों पर दरियादिली तो दिखाते ही हैं इसके अलावा सलमान आउटसाइडर से लेकर अपने बहुत से परिवार के सदस्यों को भी बॉलीवुड में लॉंच कर चुके हैं. इसी वजह के चलते सलमान के फैंस उन पर जान छिड़कते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ़, जैकलीन फर्नांडीज ये कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जिनको बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान को जाता है और सलमान को इन कलाकारों का गॉडफादर कहना बिलकुल भी ग़लत नहीं होगा.

4. सोनाक्षी सिन्हा

इस लिस्ट में चौथा नाम आता है बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का. बता दे कि सोनाक्षी ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ”दबंग” से सलमान खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी को लोगों का बहुत प्यार मिला था. दबंग फिल्म में सोनाक्षी के द्वारा बोले गए कुछ डायलॉग तो इतने फेमस हुए थे कि वो आज भी हर किसी की जुबान पर हैं. इस समय सोनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में की जाती हैं. बता दें कि सलमान के साथ डेब्यू करने के लिए सलमान के कहने पर ही सोनाक्षी ने अपना वजन 30 किलो कम किया था. फ़िल्मों में कदम रखने से पहले सोनाक्षी का वजन 90 किलो था. सलमान ने सोनाक्षी के सामने ये शर्त रखी थी कि अगर वो फ़िल्मों में सलमान के साथ कदम रखना चाहती हैं तो उन्हें अपना वजन कम करना होगा.

3. आयुष शर्मा

देवभूमि हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक़ रखने वाले आयुष मिश्रा एक राजनीतिक परिवार से रिश्ता रखते हैं, आयुष मिश्रा ने साल 2014 में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी रचाई थी. शादी के बाद आयुष शर्मा ने सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ”लव यात्री” से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दें पर बुरी तरह से फ्लॉप रही जिसके बाद सलमान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की एक्टिंग में ट्रैंनिंग नए सिरे से शुरू की थी और इसके बाद सलमान ने आयुष को ”अंतिम दा फाइनल टूथ” से एक बार फिर एक्टिंग के मैदान में उतारा और इस बार जीजा साले की इस जोड़ी की मेहनत रंग लाई. इस फिल्म ने तीन दिन में 18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

2. सूरज पंचोली

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का. सलमान खान आदित्य पंचोली के बहुत अच्छे दोस्त है. सलमान ने आदित्य के बेटे सूरज को खुद की होम प्रोडक्शन फिल्म ”हीरो” से लांच किया था. सलमान खान ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया था. जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया था. सूरज पंचोली की पर्सनालिटी बिल्कुल हीरो जैसी ही लगती थी और फिल्म में लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा पसंद भी किया था, लेकिन जब सूरज का करियर ऊँचाइयों पर था तो वो अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के केस में फंस गए थे. जिसके बाद सूरज ने कभी भी फिल्म जगत की तरफ मुड़कर नहीं देखा.

  1. प्रनुतन बहल

फिल्म ”नोटबुक” रिलीज होने से पहले अख़बार में छपी एक फोटो को देखकर सभी लोग हैरान रह गए थे, क्योंकि उस समय अखबार में बीते जमाने की एक दिग्गज अभिनेत्री नूतन की जैसी दिखने वाली लड़की की फोटो छपी हुई थी. फिर बाद में ये बात पता चली कि नूतन की शक्ल की ये लड़की कोई और नहीं बल्कि नूतन की पोती हैं जिनका नाम प्रनुतन बहल है. प्रनुतन बहल को सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म ”नोटबुक” से बॉलीवुड में लांच किया था. प्रनुतन बहल ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना ली थी. देश और विदेश में लोगों ने प्रनुतन बहल की एक्टिंग को खूब पसंद किया है.

Share