रियल लाइफ क्राइम पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 3 फिल्में

रियल लाइफ क्राइम पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 3 फिल्में

सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों ने हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में वास्तव में जो घटना हुई उसके पीछे की सच्चाई बताती हैं. ऐसी फिल्में स्क्रीन पर एक जघन्य अपराध की कहानी को प्रदर्शित कर स्थिति को स्पष्ट करती हैं. दर्शकों के मन में चल रहे सवालों का जवाब देती हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो रियल लाइफ क्राइम पर आधारित हैं.

source:- Patrika

तलवार

रियल लाइफ क्राइम आधारित फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहली फिल्म ”तलवार’‘ है. ये फिल्म 2015 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी. इस फिल्म की थीम “ 2008 में नोएडा (यूपी) में हुई एक लड़की और नौकर के दोहरे हत्याकांड के मामले को दर्शाती है”। फिल्म दोहरे हत्याकांड के विस्तृत खातों और रहस्यों को सुलझाने और उसके लिए उठाए गए खोजी कदमों पर केंद्रित है. फिल्म में पाए गए सबूतों के प्रति यूपी पुलिस की लापरवाही और मामले को सुलझाने के दौरान जांच अधिकारी द्वारा पूरी की गई बाधाओं जैसे तथ्यों को चित्रित किया गया है. इस फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है.

source:- Amarujala

रुस्तम

सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिल्म ”रुस्तम” है. ये फिल्म 2016 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी. इस फिल्म की थीम ” कमांडर केएम नानावती की वास्तविक जीवन की कहानी है जिन्होंने 1959 में मुंबई में अपनी पत्नी सिल्विया के प्रेमी प्रेम आहूजा को गोली मार दी थी. “ इस फिल्म में अक्षय कुमार ने नानावती की भूमिका निभाई थी. जिसने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी थी. नानावती का मुकदमा न्यायिक भारत के इतिहास में सबसे ज़्यादा चौंका देने वाला रहा है. जिसमें प्रेम आहूजा की हत्या को लेकर सारे राज खुले थे.

source:- The New York Times

शाहिद

इस लिस्ट में तीसरा नाम फिल्म शाहिद का है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की थीम “कार्यकर्ता/वकील शाहिद आज़मी पर आधारित थी जिनकी 2010 में दो बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी.” फिल्म में राजकुमार राव एक वकील और एक कार्यकर्ता शाहिद आज़मी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिये थे जो मुस्लिम पुरुषों के लिए कोर्ट में केस लड़ते हैं जिन पर पोटा के तहत आतंकवाद के गलत आरोप लगाए जाते हैं. आतंकवादियों का बचाव करने की कोशिश करने वाले आज़मी को लोगों ने गलत समझना शुरू कर दिया था. जिसके बाद दो बंदूकधारी उनकी हत्या कर देते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी नाम कमाया था .

Share