ज्योतिष अनुसार हर नाम के पीछे कोई न कोई रहस्य छिपा होता है. इसी तरह से हम आज आपको R नाम के पहले अक्षर के बारे में बताएंगे. दरअसल जिन लोगों के नाम की शुरुआत R अक्षर से होती है, वे लोग हमेशा दुसरों की मदद के लिए आगे रहते हैं. ऐसे लोगों के पास पैसा रुतबा सब कुछ होता है.

R अक्षर वाले लोग दिल से काफी अच्छे होते हैं. ये देखने में बेहद ही सुन्दर और स्मार्ट होते है। जल्दी से लोग इनके प्रति आकर्षित हो जाते है. इनके किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती है सभी काम आसानी से हो जाते हैं.
वहीं इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो इनके वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है. इनके जीवन में पैसे की कोई कमी नहीं रहती है. इस अक्षर के लोग बड़े बिजनेसमैन बनते हैं. इतनी ही नहीं इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि ये लोग बाहरी सुदंरता को बेहद पसंद करते हैं.

आर अक्षर से जिन भी लोगों का नाम शुरू होता है वे हमेशा ऐसा प्रेमी तलाश करते हैं जो कि दिखने में बेहद ही खूबसूरत हो, लेकिन प्यार के मामले में थोड़ा शक्की किस्म के व्यक्ति होते हैं जिसका असर इनके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है.