होली के दिन खेले राशि के अनुसार रंगों से होली, खुल जाएगी किस्मत

होली के दिन खेले राशि के अनुसार रंगों से होली, खुल जाएगी किस्मत

जैसा की सभी जानते हैं कि होली का त्यौहार आने वाला है. हमारे जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है, रंग हमारे जीवन में जितना सकारात्मक प्रभाव डालते हैं उतना ही नकारात्मक प्रभाव भी होता है.ज्योतिष अनुसार होली के दिन ही नहीं बल्कि हर काम में हमें रंगों का चयन बहुत सोच समझकर करना चाहिए. माना जाता है कि होली के दिन यदि आप रंगों का चयन अपनी राशि अनुसार करते हैं तो हमारी जीवन के ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं तो आइये जानते हैं होली पर किस राशि के लोगों को किस रंग से होली खेलनी चाहिए.

मेष, और म‍िथुन ,वृषभ वाले जानें अपना रंग

मेष राशि के जातकों के लिए बता दें कि उन्हें होली पर लाल व गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए,इससे आपके जीवन में हर तरह की खुशियां आएंगी.वृषभ राशि के जातकों को सफेद और क्रीम रंग का उपयोग करना चाहिए.इसके साथ ही मिथुन लोगों के जातकों के लिए हरा व पीला रंग शुभ माना जाता है. हरे व पीले रंग का इस्तेमाल करने से सभी परेशानियां नष्ट हो जाती हैं.

कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों को कौन सा रंग शुभ होता है.

होली के दिन कर्क राशि के जातकों के हल्के गुलाबी रंग का इस्तेमाल करना बेहद ही शुभ होता है, इसे उपयोग करने से पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है.,वहीं सिंह राशि के जातको को पीला व केसरिया रंग से होली खेलनी चाहिए.इसके साथ ही कन्या राशि के जातकों को हरे रंग का उपयोग करना चाहिए,इससे जीवन में धन की कमी नहीं रहती है.

तुला व वृश्चिक  और धनु राशि के जातकों के लिए

वृश्चिक  राशि के जातकों को लाल और गुलाबी रंग से होली खेली खेलनी चाहिए.इससे जीवन में हर काम में तरक्की मिलती है.तुला राशि के जातकों को सफेद व पीले रंग का उपयोग करना शुभ होता है. इन रंगों का उपयोग करने से कैरियर और धन से जुड़ी मुश्किलें दूर हो जाती हैं.धनु राशि के जातकों को इस होली लाल और पीले रंग का उपयोग करना चाहिए,इन रंगो का उपयोग करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.

मकर, कुंभ और मीन राश‍ि का शुभ रंग

मकर राशि के जातकों को नीले व हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. इन रंगों के इस्तेमाल से जीवन में आने वाली सभी दिक्कतें दूर हो जाती है. कुंभ राशि के जातकों का शुभ रंग नीला होता है. वहीं मीन राशि के लोगों को होली के दिन पीले व लाल रंग का उपयोग करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है .

Share