हमारा भविष्य आगे कैसा रहेगा, कैसे हमें अपने जीवन में सफलता मिलेगी. इसकी चिंता हम हमेशा करते हैं कई बार ऐसा होता है कि अचानक की कोई दिन बेहद ही शुभ जाता है ,कभी ऐसा भी होता है कि कोई दिन बहुत ही बेकार भी चला जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान भी हमको कभी कभी ऐसे संकेत देते हैं जिनके बारे में हम समझ नहीं पाते हैं.
आज हम आपको भगवान के दिए गए कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएँगे जिन्हें आप कभी समझ नहीं पाते हैं.

ये होते हैं भगवान के दिए हुए खास संकेत
-जब आप सुबह के वक्त उठते हैं और नहाने के बाद जब शीशा देखते हैं उस समय आपके चेहरे में कुछ बदलाव नजर आता है या फिर चेहरे पर कुछ नई सी चमक दिखती है तो समझ लेना चाहिए की आपके अच्छे दिन की शुरूआत हो चुकी है.
यदि सुबह-सुबह आपका कोई मित्र आपके दिया हुआ धन लौटाने के लिए वापस आ जाए या कहीं से अचानक धन प्राप्त हो तो समझ लेना चाहिए की आज का दिन आपका बेहद ही शुभ होगा.
यदि आप सुबह-सुबह घर से बाहर जाते हैं आपके सामने कोई बर्तन में दूध भरा हुआ या फिर पानी से भरा हुआ बर्तन ले आए तो समझ जाएं कि आपका पूरा दिन अच्छा बीतने वाला है.

यदि अचानक से आपका दाहिने अंग फड़कने लगे तो ये भी बेहद शुभ होता है जैसे दाहिना हाथ,दाहिना गाल, दाहिने आंख का फड़कने से सुख समृद्धि के संकेत माने जाते है.
सुबह-सुबह यदि कोई छोटा बच्चा या कन्या आपका हंसते हुए दिखे तो समझिए आपका दिन अच्छा जाएगा.
यदि गाय अपने बछड़े को दूध पिलाती नजर आए तो यह अच्छा संकेत माने जाता है.
कहा जाता है कोई पक्षी चांदी की चीज लाकर छत पर फेंक दे तो ये भी बेहद शुभ होता है या फिर बंदर आम की गुठली आपकी छत पर फेंक दे तो समझे घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.
यदि घर में कोई बड़ा खर्चा होने वाला है और वो किसी कारण से अचानक धन खर्च ना हो तो ये भी अच्छे संकेत होते हैं.