घनश्याम नायक से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये कलाकार

घनश्याम नायक से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये कलाकार

साल 2021 बहुत से कलाकारों के लिए खुशियों भरा रहा तो वहीं ये साल बहुत से परिवारों के लिए दुख भरा रहा. कोविड के चलते इस साल बहुत से जाने-माने कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए . मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोविड का खूब असर दिखा. इन सबके बीच इस साल फैंस ने अपने बहुत से टेलीविजन स्टार और बॉलीवुड कलाकारों को खो दिया. तो आज हम उन कलाकारों की बात करने जा रहे हैं जो इस साल अपने परिवार और फैंस को अलविदा कह गए.

source:- Amarujala

दिलीप कुमार

बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ट अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी. उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनका दिन-रात ख्याल रखा. दिलीप कुमार के दुनिया छोड़ जाने पर उनकी पत्नी पूरी तरह टूट गईं. दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन पर उनके फैंस और सितारों से लेकर राजनेता तक उन्हें अंतिम श्रध्दांजलि देने पहुचें. दिलीप कुमार के दुनिया छोड़ जाने की खबर से पूरे देश में दुख का माहौल छा गया.

source:- ichowk

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक से दुनिया को अलविदा कह जाना करोड़ों फैंस का दिल तोड़ गया. आज भी लोगों को यकीन नहीं होता कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं रहें . सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी माँ और उनकी करीबी दोस्त शेहनाज़ गिल काफी टूट गए हैं. अभी तक इस बात को मान लेना काफी मुश्किल होता है कि 40 साल की उम्र में फिट सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलिवदा कह चुके है. सिद्धार्थ के निधन के कुछ दिनों बाद उनकी करीबी दोस्त शेहनाज़ गिल ने उन्हें एक वीडियो के जरिये ट्रिब्यूट दिया था ,जिसने फैंस की आंखे एक बार फिर नम कर दी थी.

source:- jansatta

घनश्याम नायक

टेलीविजन का जाना-माना सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल की दुकान संभालने वाले नट्टू काका का दुनिया से चले जाना फैंस की आंखें नम कर गया. घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बात की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने साझा की थी. शुरू से लेकर अभी तक घनश्याम नायक तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे.

Share