Loksabha Election 2024: आगामी चुनाव को लेकर इन जातियों पर होगा बीजेपी का फोकस! पीएम मोदी ने बताया…

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब देश लोकसभा चुनाव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जहां जातिगत जनगणना और ओबीसी कार्ड खेलने के मूड में है तो वहीं पीएम मोदी और बीजेपी ने भी अपने चुनावी दिशा में शुरू कर दिया. बता दें कि साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और इसको लेकर ही लगातार बयानबाजियों का भी दौर चल रहा है जिसमें जातिगत जनगणना सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है.

लोकसभा चुनाव की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष की ओबीसी कार्ड रणनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी काम कर रही हैं. इसका खुलासा खुद प्रधानमंत्री ने सोमवार को इंदौर के कार्यक्रम में किया. पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ी जातियां हैं.

पीएम ने जनता का जताया आभार
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत देने के लिए एमपी की जनता का आभार जताया है और कहा कि, ‘मतदाताओं को बीजेपी की ओर से दी गई चुनावी गारंटी पूरा करने के लिए नई राज्य सरकार तेजी से कम कर रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंदौर, भोपाल में निवेश कर लिया है. इंदौर पीतमपुर औद्योगिक गलियां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएलपी) और पीएम मित्र पार्क जैसी परियोजना बनाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के राज में इंदौर के आसपास हजारों करोड़ों रुपये का निवेश किया जा रहा है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे…’ बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष और सत्ताधारी पार्टियों की तैयारी हो गई है, देखने वाली बात होगी कि आखिर लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को जनता चुनती है.

Share