बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बनाई जाती है. कुछ फिल्मों की कॉमेडी तो इतनी बेस्ट होती है कि वो सालों साल याद रहती है. ऐसी बेस्ट कॉमेडी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का भी नाम शामिल हो गया है. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अक्सर सीरियस रोल में देखा गया है लेकिन जब उन्हें कॉमेडी रोल मिला तो उसमें भी उन्होंने अपना 100% दिया और दर्शकों को ठहाके मारकर हंसाने में कामयाब हुए. फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टार फिल्म है. इस फिल्म में कॉमेडी भरभर कर है. फिल्म को देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. तो आइए जानते इस फिल्म के बारे में…

फिल्म की कहानी जबरदस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की कहानी कॉमेडी से भरकर है. फिल्म की कहानी लखनऊ के रहने वाले जोगी (नवाज़ुद्दीन) सिद्दीकी की है जो एक शानदार इवेंट्स कंपनी का मालिक होता है. जोगी की कंपनी लोगों की शादियां करवाती है और जोगी अपने जुगाड़ से सब कुछ ठीक भी कर देता है लेकिन जोगी उस दिन मुश्किल में पड़ जाता है जब उसकी लाइफ में डिंपल नाम की लड़की आती है. डिंपल शादी नहीं करना चाहती है इसलिए वह अपनी शादी तुड़वाने की जिम्मेदारी जोगी को देती है. अब एक ऐसा टर्न आता है कि जोगी को ही डिंपल से शादी करने के लिए कह दिया जाता है जिसके बाद कहानी में और भी ज्यादा ट्विस्ट आ जाता है. हालांकि, हम आपको पूरी कहानी नहीं बताएंगे क्योंकि पूरी कहानी देखने और समझने का मजा तो फिल्म देखने पर ही आता है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की जोड़ी लगी परफेक्ट
आपको बता दें कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी सीरियस शक्ल बनाते हैं वैसे वो बिल्कुल भी नहीं हैं क्योंकि फिल्म में यही ट्विस्ट है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेस्ट एक्टिंग की है और दर्शकों को भी अपनी एक्टिंग से हंसाया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जो भी रोल मिले वो उसमें ढल जाते हैं और दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. वहीं, बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो इस फिल्म को कुशान नंदी ने डायरेक्ट किया है. बताते चलें कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के अलावा संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती भी है. इस फिल्म के लेखक गालिब असद भोपाली है. फिल्म के प्रोड्यूसर नईम सिद्दीकी हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं.