शादीशुदा महिलाएं भूलकर भी ना पहने काले रंग की चूड़ियां ,जीवन में आ सकती हैं परेशिानियां

शादीशुदा महिलाएं भूलकर भी ना पहने काले रंग की चूड़ियां ,जीवन में आ सकती हैं परेशिानियां

ज्योतिष के अनुसार ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो कि हमारे जीवन पर गहरा असर डालती है. वहीं कुछ ऐसे काम भी होते हैं जो कि जानें अनजाने में हमसे गलत हो ही जाते हैं लेकिन हमें इसके बारे में पता तक नहीं चल पाता है और ये ही हमारी परेशानियों का कारण बन जाते हैं.वैवाहिक जीवन में भी महिलाएं अपने साथ कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती है जिसका बहुत गलत ही परिणाम निकलता है. आइये जानते हैं विस्तार से कौन-कौन से कार्य हैं जो हमें नहीं करने चाहिए.

सफ़ेद रंग की साड़ी

हिंदू मान्यता अनुसार हमें सफेद रंग की साड़ी नहीं पहननी चाहिए. जब स्त्री विधवा हो जाती है तब वह सफेद वस्त्र धारण करती हैं, इसलिए कभी भी शादीशुदा महिला को सफेद रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए.सफेद साड़ी पहनने से वैवाहिक जीवन में तनाव रहता है.

सोने की बनी पायल

फैशन के दौर में महिलाएं सोने की पायल व बिछिया भी पहनने लगी है, लेकिन ये बिल्कुल गलत है , सोना एक शुभ धातु है. सोने को भगवान कुबेर का प्रतीक माना गया है. इसलिए गलती से भी सोने को पैरों में नहीं पहनना चाहिए. सोने को पैरों में पहनने से घर में द्ररिदता आती है, साथ ही पति की तरक्की भी रूकती है.

काले रंग की चूड़ी

काले रंग की चूड़ी पहनने से भी नकारात्मकता आती है. इसलिए काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा में नहीं बैठते हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए चूड़िया श्रृंगार का हिस्सा होती हैं. काले रंग की चूड़ियां पहनने से पति व संतान की तरक्की में बाधा आती है. घर में परेशानियां भी आना शुरू हो जाती हैं.

Share