तो इस वजह से महिलाएं शादी से पहले नहीं पहनती मंगलसूत्र,जानें इसके पीछे की वजह

तो इस वजह से महिलाएं शादी से पहले नहीं पहनती मंगलसूत्र,जानें इसके पीछे की वजह

हमारे समाज में शादी के बाद एक सुहागन स्त्री को मंगलसूत्र पहनाया जाता है. शादीशुदा लड़की इस फिर हमेशा अपने गले में पहनकर रखती है, लेकिन क्या कभी किसी के दिमाग में ये बात आती होगी कि ऐसा क्या कारण है मंगलसूत्र को लड़की शादी से पहले क्यों नहीं पहनती है, तो इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि लड़की शादी से पहले मंगलसूत्र क्यों नहीं पहनती है?

जानकारी के लिए बता दें कि सोना माता पर्वती का प्रतीक होता है वहीं उसमें पड़े काले मोती शिवजी का प्रतीक होते हैं. काले मोती हमेशा बुरी नजर से बचाकर रखते हैं और पति पत्नी के रिश्ते में कोई भी परेशानी नहीं आती है.

ज्योतिष के मुताबिक मंगलसूत्र सोने धातु से बना हुआ होता है ये कुंडली में  बृहस्पति ग्रह को मजबूत बनता है और इसमें मौजूद काले रंग के मोती शनि, राहू, केतु, और मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव को कम करने में सहायक होते है, और इससे शादी जोड़े के जीवन में गलत प्रभाव नहीं पड़ता है.

इसके अलावा मंगलसूत्र विवाह के बाद पहना जाने वाला सबसे अहम आभूषण होता है जिसे लड़की हमेशा पहनकर रखती है और इसे सुहाग की निशानी भी माना जाता है.

Share