यदि आपके घर में भी है मंदिर तो जरुर जान लें इससे जुड़ी महत्तपूर्ण बातें

यदि आपके घर में भी है मंदिर तो जरुर जान लें इससे जुड़ी महत्तपूर्ण बातें

शास्त्रों के अनुसार घर में मंदिर होना बहुत ही जरूरी माना गया है. वास्तु के अनुसार हम घर में मंदिर बनवाते वक्त कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे हमारी घर की खुशियां चली जाती हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वास्तु के अनुसार किसी तरह से घर में मंदिर का निर्माण करना चाहिए.

घर में मंदिर कभी भी जमीन पर नहीं बनवाना चाहिए हमेशा ध्यान रखे कि मंदिर की दीवार इतनी ऊची हो जितना भगवान की मूर्ति की लंबाई हमारे हदय तक पहुंच चके.

कहा जाता है कि घर के मंदिर में बहुत बड़ी भगवान की प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए.मंदिर की छत गुंबदनुमा होनी चाहिए

घर में मंदिर की बाथरूम के पास नहीं होना चाहिए औऱ ना ही सीढ़िया के नीचे मंदिर होना चाहिए.

वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी या संगमरमर से बना मंदिर शुभ माना जाता है.

मंदिर में गहरे रंगो को उपयोग ना करे हमेशा हल्क कलर ही करवाने चाहिए.

Share