खाना खाने से पहले खिलाएं गाय माता को रोटी, मां अन्नपूर्णा हो जाएंगी खुश

खाना खाने से पहले खिलाएं गाय माता को रोटी, मां अन्नपूर्णा हो जाएंगी खुश

बुरा वक्त कभी भी बताकर नहीं आता है.कभी कभी हम सोचते हैं कि आज हमने सुबह -सुबह किसका मुंह देख लिया था जो आज का दिन इतना बुरा बीता है, शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को सुह उठते ही अपने दोनों हाथों को देखना चाहिए, और फिर ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए सब कुछ सुखद रहें.

-फिर स्नान आदि से निपटने के बाद भगवान का ध्यान करना चाहिए और इसके बाद सूर्य को जल जरूर अर्पित करें.यदि घर में यदि तुलसी का पौधा है तो उसकी रोजाना पूजा करें, रोजाना शुबह शाम तुलसी में दीपक लगाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता आती है.

सबसे पहली रोटी गाय माता के लिए निकाली चाहिए , रोटी पर घी लगाकर गाय माता को रोटी खिलाएं इसके बाद परिवार के सदस्यों को खिलाएं .इस उपाय से मां अन्नपूर्णा खुश रहती हैं.

रोजाना सोने से पहले अपने दिन भर में किए कार्मों को याद करें और यदि किसी को आपसे दुख पहुंचा है या किसी का दिल दुखाया है तो भगवान से माफी मांगे.

-शास्त्रों में कहा गया है कि घर के सभी बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.

Share