घर में कभी नहीं लगानी चाहिए डूबते हुए जहाज की तस्वीर, परिवार में आती है परेशानियां

घर में कभी नहीं लगानी चाहिए डूबते हुए जहाज की तस्वीर, परिवार में आती है परेशानियां

बहुत बार ऐसा होता है आप दिन रात कड़ी  मेहनत लेकिन इसके बाद कोई फल प्राप्त  नहीं होता है.ज्योतिष अनुसार घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती है जो कि हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा को अंदर खींचते हैं.जिसके चलते घर में कलह ,क्लेश रहता है और घर में धन की कमी होने लगती है. आर्थिक तंगी से परिवार जूझने लगता है.ज्योतिष अनुसार यदि आपका जीवन भी परेशानियों से घिरा हुआ है तो आपको अपने घर से कुछ बेकार की चीजें बाहर निकालने होगी. आइये जानते हैं कौन-कौन सी चीजें हैं वो..

अक्सर आपने देखा होगा कि घर में बहुत सी बेकार दवाइयां पड़ी रहती है.माना जाता है कि घर में बेकार पड़ी दवाइयों रखने से घर में बीमारियां आती है. इसलिए बीमारी से ठीक होने के बाद दवाइयों को घर से बाहर रख दें.

वास्तु अनुसार घर में कभी भी डूबते हुए जहाज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.इस तरह की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है. ये तस्वीर हताशा का प्रतीक माना जाता है.

घर में टूटी फूटी मूर्तियां रखना बेहद ही अशुभ माना जाता है, खंडित मूर्तियां रखने से घर का सुख चैन चला जाता है. ज्योतिष शास्त्र कहा गया है कि इससे दुर्भाग्य की शुरुआत होती है.

घर में हमेशा प्रकाश रखे. घर में कभी भी अंधेरा नहीं करना चाहिए. घर में उजाला रखने से सकारात्मकता आती है.

Share