यदि आपकी कुंडली में है मंगल दोष तो, दक्षिण दिशा की तरफ लगाएं नीम का पेड़

यदि आपकी कुंडली में है मंगल दोष तो, दक्षिण दिशा की तरफ लगाएं नीम का पेड़

वास्तु दोष के अनुसार यदि किसी की कुंडली में मंगल दोष रहता है तो वह विवाह के लिए भारी पड़ता है. मांगलिक लड़का लड़की के लिए ये दोष बेहद ही अशुभ माना जाता है.मांगलिक दोष से लोग इसलिए भी घबरा जाते हैं क्योंकि शादी के दौरान लड़का और लड़की दोनों का मांगलिक होना जरूरी होती है तभी ये दोष खत्म हो सकता है. हम आज आपको इसके कुछ उपाय बताएँगे जिन्हें करने से इस दोष को कम किया जा सकता है.

वास्तु के अनुसार घर में दक्षिण दिशा की तरफ नीम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है, साथ ही नीम की सेवा करने करने से आपके जीवन में मंगल दोष कम हो जाता और जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होता है.

ज्योतिष के मुताबिक शनि और मंगल दोष को खत्म करने के लिए नीम की दातुन का प्रयोग करें, इससे मंगल और शनि दोनों ही शांत होते हैं.

यदि आपके घर के आसपास नीम का पेड़ है तो उसमें जल चढ़ाएं,ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है.

नीम के पेड़ के नीचे बैठने से भी मंगल प्रसन्न होता है और साथ ही त्वचा से संबंधित परेशानियां भी नहीं होती हैं.

Share