घर की खिड़कियां पूर्व दिशा में होना माना जाता है सौभाग्य का प्रतीक, घर में आती है खुशहाली

घर की खिड़कियां पूर्व दिशा में होना माना जाता है सौभाग्य का प्रतीक, घर में आती है खुशहाली

वास्तु अनुसार खिड़कियों की भी दिशा निधारित की गई है, इसीलिए कहा जाता है कि घर की पूर्व ,पश्चिम एवं उत्तर दिशा में खिड़कियों का होना शुभ बताया गया है. वहीं  दक्षिण दिशा में खिड़कियां बनवाना अशुभ बताया गया है क्योंकि  दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है.

हमेशा अपनी खिड़कियों व मुख्य द्वार को साफ सुथरा रखें, घर के मुख्यद्वार के दोनों एक समान खिड़की हो तो और भी शुभ माना गया है. जानकारी के लिए बता दें कि खिड़कियों का आकार जितना बड़ा हो उतना ही शुभ बताया गया है. साथ ही ध्यान रखे की खिड़कियों में दरवाजों को खोलते समय आवाज नहीं होनी चाहिए,इससे नकाराम्तक ऊर्जा  प्रेवश करती है.

पूर्व दिशा मे अधिक खिड़कियां होना शुभ बताया गया है,जब सूरत की पहली किरण की रोशनी हमारे घर में प्रवेश करती है तो उसे ,सौभाग्य का प्रवेश मानते हैं. इससे परिवार में खुशहाली आती है और तरक्की होती है.

ध्यान रखे की कभी भी आपके घर की खिड़कियां टूटी फूटी या गंदी ना हो. इससे घर परिवार के सदस्यों को शारीरिक परेशानी हो सकती है.

जब भी आप अपना घर बनवाएं तो कभी भी पुरानी खिड़कियों को नए घर में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में आर्थिक परेशानी होती है.

Share