घर में किसी नल से पानी टपकता है तो तुरंत ठीक करवा लें, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान

घर में किसी नल से पानी टपकता है तो तुरंत ठीक करवा लें, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार गृहस्थ जीवन के कुछ ऐसे नियम होते हैं जिन्हें करने से हमारे जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है. कभी कभी हम घर बैठे ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे हमारे जीवन में परेशानियां शुरू हो जाती है.आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो कि आपके घर को किसी बड़े नुकसान होने से बचा सकते हैं.

-घर में गंदगी कभी ना रखें, समय -समय पर घर के कोनो को दीवारों को साफ करते रहे.

-घर की दीवारों पर गहरे रंगों का उपयोग नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें कि हल्के रंग का उपयोग ही घर की दीवारों पर करवाएं.

-घर में कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए.

-घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कभी भी बाथरूम को गीला नहीं रखना चाहिए.

-घर में बाथरूम से लेकर घर की किसी भी दीवार पर मकड़ी का जाला नहीं होना चाहिए.

-घर की किसी नल में पानी टपकता है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, इससे घर में आर्थिक नुकसान होता है.

घर में छप्पर, बांस ना रखे और ना कचरा इकट्ठा करके घर में रखे.

Share