Urvashi Rautela: 190 करोड़ के बंगले की मालकिन बनीं उर्वशी रौतेला, जानिए करोड़ों के इस बंगले में क्या है खूबियां?

Urvashi Rautela: 190 करोड़ के बंगले की मालकिन बनीं उर्वशी रौतेला, जानिए करोड़ों के इस बंगले में क्या है खूबियां?

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में एक हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया हुआ है. उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी फिल्म, लुक और कभी-कभी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं लेकिन इस बार वो जिस वजह से चर्चा में है वो वजह है उनका बंगला. जी हां, बंगले की वजह से एक्ट्रेस इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने एक नया बंगला खरीदा है जिसकी कीमत 190 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बता दें कि एक्ट्रेस का ये बंगला चार फ्लोर का है जिसमें सारी सुविधाएं हैं और ये यश चोपड़ा की वाइफ के बंगले के बगल में ही है.

उर्वशी बनीं इन सेलेब्स की पड़ोसन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिफ्ट होने से पहले एक्ट्रेस ने कई बंगले देखे थे. उन्होंने लोखंडवाला कांपलेक्स में सेलेस्ट नाम का बंगला पसंद भी किया था लेकिन उन्होंने जूहू स्कीम वाले बंगले को फाइनल किया. इस बंगले की दीवार यश चोपड़ा की वाइफ पॉमेला के बंगले की दीवार को छूती है. वहीं, उर्वशी के पड़ोस में काजोल, जॉन इब्राहिम और ऋतिक रोशन भी है. यानी कि उर्वशी ने इस बंगले में शिफ्ट करके इन सेलेब्स को अपना पड़ोसी बना लिया है. बताया जा रहा है कि बंगले का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और साथ ही बैकयार्ड में लगे पेड़-पौधे बंगले में चार चांद लगा रहे हैं.

उर्वशी के बंगले में सारी खूबियां
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला अपने नए बंगले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. वैसे, हो भी क्यों ना क्योंकि एक्ट्रेस के बंगले की कीमत 190 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बात करें इस महंगे बंगले की तो इसमें जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक की भी व्यवस्था है. गार्डन एरिया भी बेहद खूबसूरत है. इसके मेंटेनेंस का ध्यान एक्ट्रेस खुद रखती है. यानी कुल मिलाकर एक्ट्रेस का बंगला है तो बेहद खूबसूरत. बताते चलें कि उर्वशी के नए बंगले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातों का सिलसिला जारी है.

Share