घर-घर में पहचान बनाने वाले अनुपमा शो के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. शो मे रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर की मौत की ख़बर से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि नीतीश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. उन्होंने 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.

51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
एक्टर नीतीश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. उन्होंने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन की खबर सुनते ही टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. ‘अनुपमा’ के फैन्स को भी गहरा झटका लगा है क्योंकि उन्हें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में देखा जाता था. एक्टर के निधन की खबर सुनते ही हर ओर शोक की लहर दौड़ गई है.

राइटर ने की निधन की पुष्टि
आपको बता दें कि एक्टर नीतीश पांडे की मौत की ख़बर की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि, नीतीश पांडे शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे और वहां रात में करीब डेढ़ बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उनका निधन हो गया. बताते चलें कि एक्टर नीतीश पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में किंग खान के साथ काम किया. सीरियल ‘अनुपमा’ में भी उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. एक्टर के अचानक निधन की खबर सुनकर हर किसी की आंखें नम हैं.