महिलाओं के गहने चोरी होने पर माना जाता है अपशकुन,जानें गहनों से जुड़े राज

महिलाओं के गहने चोरी होने पर माना जाता है अपशकुन,जानें गहनों से जुड़े राज

सभी महिलाओं को गहने पहनने का शौक होता है .गहने पहनने से महिलाओं की खूबसूरती में और भी चार चांद लग जाते हैं,गहने पहनने का एक वैज्ञानिक कारण होता है कि इससे शरीर के अंगो का एक्यूप्रेशर भी होता हैं.जिससे शरीर की कुछ छोटी मोटी बीमारियों में भी लाभ मिलता है, ज्योतिष के मुताबिक आज हम आपको बताएंगे कि यदि किसी महिला के गहने चोरी हो जाते है तो ये बड़ा ही अपशकुन माना जाता है. आइये जानते हैं इसके बारे में…

यदि किसी महिला का पायल खो जाती है तो माना जाता है कि परिवार के किसी सदस्य को चोट लगने वाली है.

इसके साथ ही यदि किसी महिला की चूड़ियां चोरी हो जाए फिर गुम हो जाए इससे परिवार को अपमान सहना पड़ सकता है.

इसी तरह से यदि किसी महिला की नाक की नोज रिंग या फिर नथ खो जाती है तो उसे सावधान रहना चाहिए. इससे उसको जीवन में अपमान सहना पड़ सकता है.

यदि किसी का मंगलसूत्र चोरी हो जाता है उसके पति का नुकसान पहुंच सकता है. यानि की उस महिला के पति की तबीयत खराब हो सकती है.

काल की बाली चोरी होने पर परिवार में से बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.

Share