फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं. वैसे, लंबे समय से एक्टर की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का इंतजार चल रहा था तो लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है. सावरकर की 140 वीं जयंती के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसकी पहली झलक फैन्स के साथ शेयर की है. जब आप फिल्म का टीजर देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर देखकर फैन्स काफी तरह की चर्चा कर रहे हैं.

रिलीज हुआ फिल्म का टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. बात करें टीजर की तो इसकी शुरुआत वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा से होती है. इसमें वो चलते हुए दिख रहे हैं, फिर शहर भर में आग लगी नजर आती है. टीजर में आगे देखा जा सकता है कि रणदीप नदी में छलांग लगाते हैं. आग के बीच लोगों को ब्रिटिश राज के पुलिसकर्मी मार रहे होते हैं. टीजर में सावरकर बने रणदीप का चेहरा तो नजर नहीं आता लेकिन आवाज जरूर आप सुन सकते है. फिल्म के टीजर में एक से बढ़कर एक डायलॉग है जो आपको आजादी की लड़ाई के समय पर ले जाएंगे. देश से जुड़ी इस फिल्म के टीजर को देखते ही वाहवाही भी होनी शुरू हो गई है क्योंकि इसके डायलॉग ऐसे हैं जो आपको आजादी की लड़ाई के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देंगे.

हर जगह हो रही टीजर की चर्चा
आपको बता दें कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर जबरदस्त बताया जा रहा है. फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स भी बेहतरीन है. इसके साथ ही इसमें रणदीप हुड्डा की मेहनत भी साफ देखने को मिल रही है क्योंकि बतौर डायरेक्टर ये एक्टर की पहली फिल्म है जिसमें उनका लुक और साथ ही बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. बताते चलें कि फिल्म के हाल ही रिलीज हुए टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अनाउंसमेंट नहीं हुई है. खैर, अब देखना होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो क्या खास छाप छोड़ेगी.