Ram Siya Ram Song Release: रिलीज हुआ फिल्म ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘राम सिया राम’, सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड

Ram Siya Ram Song Release: रिलीज हुआ फिल्म ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘राम सिया राम’, सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज कर दिया गया है. गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है और सोशल मीडिया पर भी छा गया है. लोगों को ‘आदिपुरुष’ का ये गाना बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि ‘राम सिया राम’ गाना मशहूर भजन का रिक्रिएट वर्जन है जिसे रिलीज होते ही ढेर सारा प्यार मिल रहा है यानी कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

गाने में दिखेगी फिल्म की स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने से ही आधी स्टोरी पता लग जाती है. जी हां, गाने की शुरुआत होती है, जहां प्रभास और कीर्ति एक नांव पर बैठे होते हैं, फिर दूसरे सीन में दोनों अलग-अलग दिखाई देते हैं. प्रभास अकेले बैठे कुछ सोच रहे होते हैं तो वहीं कीर्ति सेनन लंका में होती हैं. गाने में ये भी दिखाया गया है कि जानकी (कृति) लंका में हैं और राघव (प्रभास) का इंतजार कर रही हैं. इतने में कृति का डायलॉग आता है कि, ‘जानकी, राघव की है और राघव की ही रहेगी. मेरे राघव का परिचय उनसे ही पूछ लेना जब वह मुझे लेने आएंगे.’ वहीं, राघव बजरंग के जरिए जानकी को अपना संदेश भेजते हैं, उन्हें अंगूठी देते हैं. जानकी बजरंग को अपना कंगन देती हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, राघव का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कृति सेनन जानकी का किरदार निभा रही हैं. गाना ‘राम सिया राम’ फिल्म का दूसरा गाना है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए निर्देशक ओम राउत ने लिखा है कि, ‘आदिपुरुष’ की आत्मा. ‘राम सिया राम.’ वहीं, बात करें फिल्म के स्टारकास्ट की तो फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने बजरंग और वत्सल सेठ ने इंद्रजीत की भूमिका निभाई है. बताते चलें कि फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा.

Share