शनि देन को अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए बंदरों को खिलाएं भुने हुए चने

शनि देन को अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए बंदरों को खिलाएं भुने हुए चने

ज्योतिष के अनुसार शनि के अशुभ प्रभाव से लोग किसी न किसी रोग से पीड़ित हो जाते हैं. शनि ढैया या शनि की साढ़ेसाती की कुंडली में होने के कारण लोगों को जीवन में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ जाती है, आज हम आपको शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिसे करने से आपको सारे कष्ट दूर हो जाएंगे..

शनि देव के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन काली गाय को सबसे पहली रोटी खिलाएं, और उसके माथे पर सिंदूर पर टीका लगाएं और सींग में कलावा से रक्षा सूत्र बांधे और मोतीचूर के लड्डू खिलाए पैरों को स्पर्श करें.

-शनिवार को बंदरों को भुने हुए चने खिलाने से शनि का दोष कम होता है.

-इसके अलावा आप दोनों समय में जब भोजन करते हैं तो उसमें काला नमक और काली मिर्च का उपयोग करें.

-शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए सूरज छिपने पर पीपल की जड़ों में मीठा जल अर्पित करें. इसके बाद दीपक व अगरबत्ती लगाकर हनुमान, भैरव, व शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. फिर इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें,

 -शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए मांस -मदिरा के सेवन से दूर रहें.

Share