बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर चर्चा में इसलिए नहीं बने हैं क्योंकि उनकी फिल्म सुपर डुपर हिट रही है बल्कि सलमान खान इसलिए चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. हालांकि, वीकेंड में सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला था लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है और इससे पता चल रहा है कि फैन्स सलमान खान की फिल्म को ज्यादा प्यार नहीं दे रहे हैं.

‘किसी का भाई किसी की जान’ के कलेक्शन में गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार के दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपए की कमाई की और इस हिसाब से फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन करीब 93 करोड रुपए का हुआ है जोकि काफी खास नहीं माना जा रहा है क्योंकि सलमान खान की अक्सर फिल्में अच्छा कमाल करती हैं लेकिन इस फिल्म को रिलीज हुए करीब एक सप्ताह हो गया है और फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. सिनेमाघरों में फैन्स फिल्म को देखने नहीं पहुंच रहे हैं. सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी साफ नज़र आ रही है जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कहीं ना कहीं इसके पीछे की वजह क्लाइमेक्स, बड़ी स्टारकास्ट, एक्शन हर चीज है क्योंकि फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है लेकिन किसी स्टार का कोई खास रोल नहीं है.

आने वाले दिनों में हो सकती है बेहतरीन कमाई?
आपको बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि वीकेंड में सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला था इसलिए हो सकता है कि अपकमिंग वीकेंड में भी फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिले लेकिन फिल्म में कुछ चीजों की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है जोकि फिल्म के कलेक्शन में कमी बनने का ठोस कारण बन रही है. बताते चलें कि फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार्स ने भूमिका निभाई है फिर भी फिल्म की कमाई में कमी नज़र आ रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होता है या नहीं.