चांदी की शिवलिंग से करें जलाभिषेक, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

चांदी की शिवलिंग से करें जलाभिषेक, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

धर्म ग्रंथ के अनुसार जिसके जीवन में  पितृ दोष होता है उसे जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,यदि आपके घर में अशांति रहती है या फिर विवाह नहीं हो रहा है और घर में बच्चे ग्रस्त पैदा होते हैं या फिर घर में किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु होना ये सभी  पितृ दोष के लक्षण माने जाते हैं. ज्योतिष अनुसार अब हम आपको बताएंगे पित्त दोष से किस तरह से छुटकारा पाया जा सकता है.आइये जानते हैं.

शिव मंदिर में जाकर पीपल पेड़ में दूध चढ़ाएं और फिर सात बार उसकी परिक्रमा करें, इसके बाद शिवलिंग के पास पूर्व दिशा में मुंह करके बैठे और हाथ जोड़कर भगवान शिव से मोक्ष की प्रार्थना करें.

अमावस्या के दिन पितरों को चावल ,भूरा,घी और रोटी के साथ कुत्ता ,बिल्ली और कौआ को खिलाएं इससे भी पित्त दोष शांत होता है. इसके अलावा पूर्वजों के नाम की दूध,चीनी,दक्षिणा ,सफेद कपड़ा का दान करें.

दोपहर के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे फूल,अक्षत,दूध,गंगाजल ,काले तिल व जल चढ़ाएं फिर पूजा करने के बाद पूर्वजों का आशीर्वाद लें, पित्र दोष में शांति मिलेगी.

चांदी के शिवलिंग का अभिषेक करने से भी पितृ दोष समाप्त होता है.

Share