वास्तु के अनुसार घर में पिरामिड रखने से होती है धन की वृद्धि

वास्तु के अनुसार घर में पिरामिड रखने से होती है धन की वृद्धि

घर परिवार में सुख शांति पाने के लिए लोग वास्तु का सहारा लेते हैं. ज्योतिष अनुसार कहा जाता है कि यदि आप अपनी कार में वास्तु पिरामिड रखते हैं तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है. इतनी ही नहीं पिरामिड चिकित्सा व ध्यान में भी इसका उपयोग किया जाता है.  तो हम आपको बताते हैं कि पिरामिड का उपयोग किस लिए और कहां कहां करते हैं.

-वास्तु के अनुसार घर यदि आप अपनी स्मरण शक्ति को तेज करना चाहते हैं तो पहले किसी बर्तन में चावल लें फिर उसके ऊपर पिरामिड को रख दें इसके बाद गणपति जी का मंत्र जाप करें. इसके बाद उन चावलों की खीर बनाकर खा लें. इस खीर को खाने के बाद अपनी स्मरण शक्ति बढेगी.

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए एक पात्र में पानी भरे फिर उसमें पिरामिड रख दें. उस पानी से चेहरे व आंखों को साफ करें.ऐसा करने से आंखों की रोशनी बढ़ेगी व चेहरे पर भी चमक आएगी.

वास्तु के अनुसार व्यापार में तरक्की के लिए पिरामिड को शुभ समय पर घर में लाए फिर बगलामुखी मंत्र से अभिमंत्रित करके दक्षिण दिशा में पिरामिड को लगा दें. ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है व पैसों की कमी नहीं रहती हैं.

कहा जाता है कि यदि किसी को कोई बीमारी हो तो उस व्यक्ति को बीमारी वाले अंग में पिरामिड को बांध लेना चाहिए इससे बीमारी में लाभ मिलता है.

यदि किसी के घर में वास्तु दोष है तो घर के ऊपरी हिस्से पर पिरामिड बनवाए ऐसा करने से वास्तु दोष कम होता और घर में रहने वालों लोगों की दीघार्यु होती है.

Share