भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऑस्ट्रेलिया की धरती पहुंचे तो नजारा देखने लायक था. ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया. वहां के स्थानीय निवासी ने पीएम मोदी की आरती उतारी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपनी आंखों से देखी. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओलिंपिक पार्क पहुंचे थे जहां पूरी महफिल मोदी-मोदी के नाम से गूंज उठी. पीएम ने यहां पर 20,000 से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि, ‘पीएम मोदी बॉस हैं!’ इतना ही नहीं भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में सिडनी के पश्चिम में बसे हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया गया. बता दें हैरिस पार्क में लगभग भारतीय हैं या फिर भारत से जुड़ा हुआ है.

‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ और हर जगह मोदी-मोदी ही गूंजा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी बातों का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि, ‘कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वह भारत है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है. आज भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा उपभोक्ता है, अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य साथ आगे बढ़ रहा है वह भी भारत है.’

‘ऑस्ट्रेलिया में भी मान्य होंगीं भारतीय डिग्रियां’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक-दूसरे की डिग्रियों को मान्यता देने पर बातचीत आगे बढ़ी. इसका दोनों देशों के स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. वहीं, ब्रिसबेन में भारत का नया कॉन्सुलट खोला जाएगा. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से कहा- ‘विदेश में रहते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे. आप वहां भारत के एम्बेसडर हैं. मैं आपसे मांग कर रहा हूं कि आप जब भी भारत आएं अपने साथ ऑस्ट्रेलियाई परिवारों को भी लेकर आएं, इससे उन्हें भारत की संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा. बताते चलें कि पीएम मोदी के संबोधन से पहले ओलिंपिक पार्क में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पीएम मोदी का जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में स्वागत किया गया वो वाकई भारत के लिए गौरवान्वित पल है.