The Kerala Story को लेकर बोले Naseeruddin Shah, ‘न देखी है, न देखूंगा…’

The Kerala Story को लेकर बोले Naseeruddin Shah, ‘न देखी है, न देखूंगा…’

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जबसे रिलीज हुई है तब से विवादों में बनी हुई है. हालांकि, फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है लेकिन इस फिल्म को देखने का नजरिया सबका अलग है. बता दें कि विपुल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बॉलीवुड के एक्टर नसीरुद्दीन शाह अलग तरीके से देखते हैं, उनका कहना है कि वो ‘द केरल स्टोरी’ नहीं देखना चाहते.

फिल्म देखने का मन नहीं- नसीरुद्दीन शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद पहले से ही बना हुआ है और नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं लेकिन यह फिल्म ना देखी है और ना ही देखने का मन है.’ इतना ही नहीं एक्टर ने इस ट्रेंड को जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा. उनका कहना है कि, ‘हिटलर के समय में सरकार या नेता फिल्ममेकर्स से कहकर अपने ऊपर फिल्म बनवाते थे जिसमें उनकी तारीफ होती थी और ये भी दिखाया जाता था कि आखिर सरकार ने लोगों के लिए क्या-क्या किया है लेकिन इसके चलते कई फिल्ममेकर्स जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और फिर वहां फिल्में बनाते थे, अब वहीं यहां भी हो रहा है.

फिल्म को लेकर विवाद जारी
आपको बता दें कि ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज से पहले से ही चर्चा में बनी हुई थी और रिलीज के 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी फिल्म को लेकर विवाद होता हुआ नजर आता है. कई लोग सोशल मीडिया पर इसे प्रोप्रेगेंडा बता रहे हैं तो कई फिल्म का जमकर समर्थन कर रहे हैं, अब ऐसे में नसीरुद्दीन शाह का भी बयान सामने आ गया है. बताते चलें कि फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी तो हो रही है लेकिन कहीं न कहीं फिल्म को पसंद भी खूब किया जा रहा है जिसका प्रमाण फिल्म का कलेक्शन है.

Share