ज्योतिष अनुसार कहा गया है कि बुधवार का दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए उत्तम माना गया है.पुराणों के अनुसार बुध ग्रहो का वाहन सिंह कहा गया है, इसलिए बुधवार को माता रानी की पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है. कहा गया है इस दिन बुध अपने वाहन सिंह पर बैठकर पूरे सृष्टि को विचरण करते है.

लाल किताब के अनुसार बुधवार के दिन माता रानी की दुर्गा चालीसा व दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें.
हर बुधवार को नग्न पैर मंदिर में जाकर दुर्गा मां की पूजा करें, ऐसा करने से माता खुश हो जाती हैं और सभी कष्टों को दूर करती है.

बुधवार के दिन माता रानी के मंदिर में जाकर मां दुर्गा को हरी चूड़ियां चढ़ाएं, 9 कन्याओं को हरे रंग का रूमाल बांटे.
यदि किसी की कुंडली में बुध ग्रह दोष है तो उसे खत्म करने के लिए हर बुधवार को मां दुर्गा के मंदिर में जाकर उपासना करे.