आम की पत्तियों को गेट पर लटकाने से बनी रहती है सकारात्मक ऊर्जा

आम की पत्तियों को गेट पर लटकाने से बनी रहती है सकारात्मक ऊर्जा

आम को फलों का राजा कहा जाता है वहीं हिन्दु धर्म में आम के पेड़ का भी बहुत बड़ा महत्व होता है, सभी धार्मिक कार्यों में आम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है ,ज्योतिष अनुसार आज हम आपको आम से जुड़े कुछ उपाय के बारें में बताएंगे जिन्हे करने से आपके जीवन की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.

हिन्दु धर्म के अनुसार आम की पत्तियों को गेट पर लटकाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

वहीं विवाह के दौरान भी मंडप पर आम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है और कलश को सजाने के लिए जल में आम के पत्तों को रखकर ऊपर से नारियर रखा जाता है.

हिन्दु धर्म में जब पंंडित यझ के वेदी सजाते हैं तब भी आम के पत्तों का उपयोग किया जाता है, वहीं घर में तोरण व बास के खंभे को सजाने के लिए भी आम के पत्तों का उपयोग किया जाता है.

आम के पत्तों से हवन के दौरान चारों दिशाओं में जल भी छिड़का जाता है. इसके अलावा आम के पत्तों में खाना खाने भी उत्तम बताय़ा गया है.

Share