बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई इन दिनों सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने दिल्ली के कपूरथला में एक ग्रैंड इवेंट में परिवार और करीबियों के बीच एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि कपल की इंगेजमेंट की इंसाइड फोटोज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि लेटेस्ट फोटोज अभी ही शेयर की गई हैं.

व्हाइट थीम के साथ हुई सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस दिन कपल की सगाई थी उस दिन से ही दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि परिणीति और राघव चड्ढा दोनों परिवारों के साथ खूब इंजॉय कर रहे हैं लेकिन अब जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह लेटेस्ट हैं. इसमें सगाई का वेन्यू भी साफ दिख रहा है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेन्यू को जिस वेडिंग डिजाइन कंपनी ने सजाया था उन्होंने सोशल मीडिया पर कपूरथला वेन्यू की फोटोज शेयर की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी थीम व्हाइट है, पूरे लोकेशन को भी व्हाइट फूलों और कैंडल्स के साथ सजाया गया है. साथ ही सबके कपड़े भी सजावट से मिलते-जुलते ही थे.

सगाई में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की सगाई में परिणीति चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दोनों की सगाई में पहुंचे. वहीं, परिणीति चोपड़ा की मां रीना चोपड़ा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. बताते चलें कि कपल की सगाई से फैन्स काफी खुश हैं और दोनों को जमकर बधाइयां दे रहे हैं.