मयूर शिखा का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है,दूर रहती है बुरी आत्माएं

मयूर शिखा का पौधा घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है,दूर रहती है बुरी आत्माएं

मयूर शिखा का पौधा आपको हर जगह मिल जाएगा,इस पौधे को मुर्गे की कलगी भी कहा जाता है,आयुवेद के अनुसार इस पौधे का उपायोग इसके फूलो की सब्जी बनाने व कुछ औषिधियों में भी किया जाता है. तो चलिए आज हम बताते हैं इसके फायदों के बारे में…

इस पौधे को सभी लोग अपने घर के बाग बगीचे में लगाते हैं ये दिखने में काफी खूबसूरत भी लगता है. इसे लगाने से घर की सुदरंता भी बढ़ती है.

वास्तु के अनुसार कहा गया है कि इसे अपने घर में लगाना बेहद ही शुभ माना गया है,इससे घर में लगाने से नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती है.


खास बात ये है कि वास्तु के मुताबिक इस घर के आंगन में लगाने से पितृ दोष का निवारण होता है और घर में बुरी आत्माएं भी प्रवेश नहीं करती हैं.

Share