बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. वो अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं इसके साथ ही अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं. बता दें कि एक बार फिर एक्टर का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बयान दिया है. उनका बयान काफी वायरल हो रहा है और कई सवाल खड़े कर रहा है.

‘मुसलमानों के प्रति नफरत एक तरह का फैशन’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया. उनका फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ और मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती नफरत को लेकर बयान सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि सत्ताधारी पक्ष एक एजेंडा चला रहा है और ऐसी फिल्मों के जरिए सिर्फ मुसलमानों के प्रति जहर फैलाया जा रहा है. एक्टर ने कहा कि, ‘बिल्कुल यह चिंताजनक है. यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा फिल्म है, बहुत ही चिंता की बात है, पढ़े लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है. सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है. वो सेक्युलर और लोकतंत्र होने की बात करते हैं तो फिर अब हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?’

चुनाव आयोग पर एक्टर ने निकाली भड़ास
आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के बयान ने पॉलिटिकल रूप ले लिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा दिए. एक्टर ने कहा कि, ‘चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों का विरोध नहीं करता. राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रैलियों में धर्म का खुलकर इस्तेमाल करती हैं. अगर कोई मुस्लिम नेता अल्लाह हु अकबर का नाम लेकर वोट की अपील करता है तो बवाल मच जाता है.’ बताते चलें कि एक्टर का ये बयान खूब सुर्खियों में आ गया है. खैर, एक्टर के बयान से सोशल मीडिया पर क्या उतार-चढ़ाव होते हैं ये देखने वाली बात होगी.